Live Stock Market Update@Economy News


1) Indian indices likely to open flat tracking mixed global cues.

Indian indices are most likely to open flat tracking mixed global cues. The SGX Nifty wad down 25 points to 8052. Asian markets were mixed on Thursday amid thinner pre-holiday trade, after the Dow failed to reach the 20,000 mark overnight.

2) Govt may cut gold import duty to 6% from 10%.

 The government is likely to lower the import duty on gold to 6 percent from 10 percent, reports CNBC-TV18 quoting agencies. Sanjeev Bhatia, CFO of PC Jewellers feels this is a pleasant this will help plug the price gap between domestic and international prices.

3) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड फिसला, सोना स्थिर.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है और ब्रेंट क्रूड 54 डॉलर के स्तर पर पहुंच कर ट्रेड कर रहा है। उधर सोने में कारोबार लगभग सामान्य रहा। वहीं अमेरिका में छुट्टियों के सीजन से पहले डॉलर इंडेक्स 103 के नीचे पहुंच गया है।

4) कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति.


क्रिसमस की छुट्टियों से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड में हल्की बढ़त देखी गई। यूएस क्रूड हल्की बढ़त के साथ करीब 54 डॉलर और ब्रेंट करीब साढ़े 55 डॉलर ट्रेड कर रहे हैं। ट्रेडर्स का मानना है कि अमेरिका में इन्वेंटरी कम होने की आशंका के चलते क्रूड में तेजी बनी हुई है। उधर ज्यादातर करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती से सोने में गिरावट जारी है। बता दें अमेरिकी डॉलर कई करेंसी के मुकाबले आपने 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिकी वायदा बाजार में सोने की कीमतें 1130 डॉलर के करीब पहुंच गई हैं।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.08 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3645 रुपये के आसपास दिख रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 225 रूपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं सोना 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ 27180 रुपये के ऊपर चला गया है। जबकि चांदी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 39660 रुपये का आसपास दिख रहा है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 120 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि कॉपर पूरी तरह से सपाट चाल के साथ 380 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं लेड 0.4 फीसदी टूटकर 150 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। जबकि निकेल हल्की कमजोरी के साथ 740 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

मजबूत डॉलर एग्री कमोडिटीज पर भी भारी पड़ रहा है। एग्री कमोडिटीज में सोयाबीन फ्यूचर्स एक महीने के निचले स्तर पर है। वहीं मलेशियन पाम ऑयल फ्यूचर भी 1 फीसदी फिसल गया। वहीं घरेलू संकेतों की बात करें तो नैफेड ने खरीफ दालों से जुड़ा 1.2 लाख मिलियन टन से ज्यादा का प्रोक्योरमेंट किया है। उधर राजस्थान और हरियाणा के स्पॉट मार्केट में ग्वारसीड और ग्वारगम की कीमतों में कमजोरी ही देखी गई है। वहीं एमसीएक्स पर मेंथा का दिसंबर वायदा 1.1 फीसदी के उछाल के साथ 1035 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

 

5) निफ्टी 8050 के नीचे फिसला, सेंसेक्स 75 अंक लुढ़का. 


खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक गिरे हैं। गिरावट के इस माहौल में निफ्टी 8050 के नीचे फिसल गया है, तो सेंसेक्स 70 अंकों तक लुढ़का है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी गिर गया है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.4 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक टूटा है।



0 Comments