रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बाजार को निराश किया है। उम्मीद के विपरीत आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं की है। इसके अलावा आरबीआई ने पॉलिसी रुख अकॉमोडेटिव से घटाकर न्यूट्रल कर दिया हैजिसका मतलब ये हुआ कि अगली पॉलिसी में भी दरों में कटौती नहीं होगी।
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा है। वहीं रिवर्स रेपो 5.75 फीसदी और सीआरआर 4 फीसदी पर स्थिर रखी गई है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2017 के लिए ग्रोथ अनुमान 7.1 फीसदी सेघटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। आरबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2018 में जीडीपी ग्रोथ तेजी से सुधरने का अनुमान है। इसके अलावा आरबीआई के मुताबिक जनवरी-मार्च तक महंगाई दर 5 फीसदी से कम रहनेका अनुमान है।
The 30-share BSE Sensex was up 150.45 points at 28440.37 and the 50-share NSE Nifty gained 47.40 points at 8816.45.
Hero Motocorp and Cipla rallied 1.5-2% after quarterly earnings. ICICI Bank, ONGC, SBI, Aurobindo Pharma, Bharti Infratel, Axis Bank and Tata Motors were other gainers. BHEL, HUL and Asian Paints were early losers.
Two wheeler company Hero Motocorp today reported a decline of 2.6 per cent in standalone net profit to Rs 772.05 crore in the October-December quarter, mainly on account of demonetisation.
0 Comments