जानिये क्यों और बढ़ सकते हैं स्टील के दाम

देश में स्टील के दाम अगले कुछ दिनों में करीब 1000 रुपये प्रति टन बढ़ सकते हैं. यह एक महीने में लगातार दूसरी बढ़ोतरी होगी. देश की दो बड़ी स्टील कंपनियां जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील वैश्विक बाजार में तेजी को देखते हुए कीमतें बढ़ा सकती हैं.




ऑयरन ओर (लौह अयस्क) की कीमतों में बढ़ोतरी से दुनिया में स्टील का दाम चढ़ रहा है. इधर, देश में आम चुनावों से पहले इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर जोर बढ़ने से घरेलू मांग बढ़ी है. स्टील कंपनियों का मानना है कि कीमत बढ़ाने से इस मांग पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा ट्रेड वॉर के लेकर तनाव घटने से भी कीमतों में रुझान मजबूत हुआ है.

जेएसडब्ल्यू स्टील ने इससे पहले फरवरी में दाम 750 रुपये प्रति टन बढ़ाया था. पिछले सप्ताह उसने फिर भाव में करीब 1000 रुपये प्रति टन का इजाफा कर दिया. माना जा रहा है कि टाटा स्टील ने भी इसी तरह की बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, इंडस्ट्री के एक सूत्र ने कहा, 'देश में लौह अयस्क के दाम में तेजी के ट्रेंड के कारण मार्च में स्टील कंपनियों को एक बार फिर दाम बढ़ाना पड़ेगा.' जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि वह इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती है.

वैश्विक स्तर पर देखें तो ब्राजील में खदानों के बंद होने से लौह अयस्क की तंगी की नौबत आई और इसके दाम हफ्तेभर में करीब 20 फीसदी चढ़ गए. इससे स्टील की कीमतों में भी उछाल आया है. टाटा स्टील के एक प्रवक्ता ने कहा, ''दाम तो बाजार से तय होता है. वैश्विक बाजार में कीमतें ऊंची होने से स्टील का दाम चढ़ा है. हमारे पास कीमतें बढ़ाने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है.'


इधर एनएमडीसी ने सोमवार को पिछले पांच महीनों में पहली बार ऑयरन ओर की कीमत 17 फीसदी बढ़ाने का निर्णय किया. इसका असर स्टील कंपनियों की लागत पर पड़ेगा. इस सरकारी कंपनी ने बताया है कि उसने 23 फरवरी से लंप अयस्क का दाम 3000 रुपये प्रति टन और लौह अयस्क फाइंस का दाम 2760 रुपये प्रति टन बढ़ा दिया है.


एक और अहम पहलू देश में दिख रही जोरदार मांग भी है. इंडस्ट्री के एक एक्सपर्ट ने कहा, 'आम चुनाव करीब आ गए हैं, लिहाजा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में गतिविधि तेज हुई है. कई नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान हो रहा है और पहले चल रहे प्रोजेक्ट्स पर काम की रफ्तार बढ़ रही है. इससे स्टील की डिमांड बढ़ी है.' उधर, अमेरिका-चीन की व्यापार वार्ता से सकारात्मक नतीजा आने की उम्मीद से चीन में स्टील का दाम चढ़ रहा है. चीन में स्टील की सबसे ज्यादा खपत होती है.


If you are following Facebook for more Intraday Trading Tips and recommendations.


0 Comments