निवेशकों को मालामाल करने वाले इन 5 शेयरों में फिर दिख रही है तेजी

लगातार अच्छा प्रदर्शन के लिए मशहूर पांच स्मॉलकैप शेयरों में 2019 में फिर से तेजी दिखने लगी है. 2018 इन शेयरों के लिए मुश्किल साबित हुआ था. पिछले साल बीएसई के 80 फीसदी से ज्यादा शेयर निवेशकों को रिटर्न देने में नाकाम रहे थे. 







साल 2010 के बाद 2,245 फीसदी का रिटर्न देने वाली Hatsun Agro इस सूची में सबसे ऊपर है. इसके बाद PI Industries (1,790 फीसदी ऊपर), Cera Sanitaryware (1,473 फीसदी ऊपर), Symphony (1,431 फीसदी ऊपर) और TTK Prestige (393 फीसदी ऊपर) का नाम आता है. 


साल 2018 को छोड़ दें, तो इन शेयरों ने साल 2011 से कभी निराश नहीं किया है. जानिए इस साल कैसा रह सकता है इन शेयरों का प्रदर्शन:


हैटसन एग्रो: डेरी उत्पाद बनाने वाली इस कंपनी ने हाल में महाराष्ट्र में अपने 2,500वां आउटलेट शुरू किया है. कंपनी के कोल्हापुर के आउटलेट में इसके सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे. इनमें आरोग्य दूध, दही आदि शामिल है. 

साल 2013 और 2017 में इस शेयर ने 100 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई थी. 2017 में 123 फीसदी चढ़ने के बाद यह शेयर 2018 में 243 फीसदी लुढ़का था. इस शेयर का पीई 110 है, जो इसके 10 साल के 64 के औसत पीई से काफी अधिक है. 

You can also Join Trade Nivesh for more Trading Trials and Recommendations!


दिसंबर तिमाही तक कंपनी में म्यूचुअल फंडों की 3 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास 5.96 फीसदी थी. आईसीआईसीआईडायरेक्ट ने इस शेयर पर भरोसा जाता है, मगर इसका टार्गेट प्राइस घटाकर 680 रुपये कर दिया है.


आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज ने कंपनी पर भरोसा जताया है. इस कंपनी को किफायती आवास, ई-वे बिल और ब्रांड वैल्यू का खासा लाभ मिलेगा. ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 2,982 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. उसने 23 फीसदी की वार्षिक दर से कर-बाद-मुनाफा (PAT) की उम्मीद जताई है.


पीआई इंडस्ट्रीज: दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट और बिक्री 30 फीसदी की दर से बढ़ी थी. इलारा कैपिटल ने इस शेयर को 1,098 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. साल 2018 में 11 फीसदी टूटा. 2011, 2013 और 2014 में इसने 100 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई थी. 



इलारा कैपिटल ने कहा, "मजबूत रेवेन्य ग्रोथ और अच्छे निर्यात से इसे मजबूती मिली है. इका प्रोडक्ट मिश्रण बढ़िया है. करेंसी की कमजोरी से भी इसे फायदा मिला है." इस साल अभी तक यह शेयर 8 फीसदी तक चढ़ चुका है.


सिम्फनी: एयर कूलिंग तकनीक में कंपनी ने अपना लोहा मनवाया है. यह दुनिया की सबसे बड़ी एयर कूलर उत्पादक है. साल 2019 में यह शेयर 210 फीसदी चढ़ा है, जबकि 2018 में 33 फीसदी लुढ़का था. 2014 में इस शेयर ने 359 फीसदी की उड़ान भरी थी. 


एक्सिस डायरेक्ट ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. इसे 1,680 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. इसका डेट इक्विटी अनुपात लगातार 1 से कम रहा है. कंपनी की वित्तीय सेहत काफी अच्छी है. बीती दो गर्मियों में नरम प्रदर्शन के बाद इस साल कंपनी से बेहतर प्रदर्शन की आस है.



टीटीके प्रेस्टीज: किचन प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी का दिसंबर तिमाही में बिक्री 20.5 फीसदी और मुनाफा 30 फीसदी बढ़ा था. साल 2018 में यह शेयर 2.70 फीसदी लुढ़का था. हालांकि, साल 2011 से 2017 के दौरान इसने 2.5 फीसदी से 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल यह 7 फीसदी चढ़ा है. 



चोलामंडलम सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी अगले तीन सालों में 250 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च करने वाली है. कंपनी के प्रबंधन ने 13 से 14 फीसदी के मार्जिन का अनुमान लगाया है. CLSA ने भी इस शेयर को 9,000 रुपये के टार्गेट प्राइस साथ खीरदने की सलाह दी है. 




0 Comments