ट्रेड निवेश बिटकॉइन का नाम लोगों की जुबां पर काफी आम हो गया है. लोग मानते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. मगर यह सच नहीं है. डिजिटल एसेट की दुनिया की 70 फीसदी मार्केट वैल्यू रखने वाला बिटकॉइन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली क्रिप्टोकरेंसी नहीं है.
क्रिप्टकरेंसी से जुड़ी वेबसाइट कॉइनमार्केटकैप डॉट कॉम (CoinMarketCap.com) के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली क्रिप्टोकरेंसी टीथर है. 30 गुना तक कम मार्केटकैप होने के बावजूद इसका दैनिक और मासिक ट्रेडिंग वॉल्यूम सबसे अधिक है.
टीथर ने वॉल्यूम के आधार पर अप्रैल में बिटकॉइन को पहली दफा पीछे छोड़ा था.अगस्त के बाद से यह लगातार बिटकॉइन से आगे रहा है. इस वेबसाइट के अनुसार, टीथर का दैनिक वॉल्यूम $21अरब प्रति दिन का है. टीथर का मासिक ट्रेडिंग वॉल्यूम बिटकॉइन से 18 फीसदी अधिक है.
टीथर को क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण करेंसी माने जाना लगा है. नियामक सख्ती के पीछे टीथर एक बड़ी वजह है. भारत में क्रिप्टसकरेंसी खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित है. इससे काले धन और गैर-कानूनी लेन-देन का खतरा बढ़ जाता है.ट्रेड निवेश
कॉनसेन सिस के वैश्विक वित्त टेक्नोलॉजी के सह-प्रमुख लेक्स सोकोलिन का मानना है कि यदि टीथर नहीं होता, तो उन्हें हर दिन वॉल्यूम में $1 अरब तक का नुकसान हो सकता था. टीथर दुनिया की सबसे स्थिर क्रिप्टोकरेंसी भी है, जो ज्यादा उतार-चढ़ाव से बचती है.
टीथर दुनिया के कई देशों में क्रिप्टोकरेंसी का आसान रास्ता भी है. सोकोलिन के मुताबिक चीन जैसे मुल्कों में वर्चुअल करेंसी पर प्रतिबंध है, मगर वहां नकदी देकर टीथर खरीदा जा सकता है. इसके बाद कारोबारी टीथर से बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं.
क्रिप्टकरेंसी से जुड़ी वेबसाइट कॉइनमार्केटकैप डॉट कॉम (CoinMarketCap.com) के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली क्रिप्टोकरेंसी टीथर है. 30 गुना तक कम मार्केटकैप होने के बावजूद इसका दैनिक और मासिक ट्रेडिंग वॉल्यूम सबसे अधिक है.
टीथर ने वॉल्यूम के आधार पर अप्रैल में बिटकॉइन को पहली दफा पीछे छोड़ा था.अगस्त के बाद से यह लगातार बिटकॉइन से आगे रहा है. इस वेबसाइट के अनुसार, टीथर का दैनिक वॉल्यूम $21अरब प्रति दिन का है. टीथर का मासिक ट्रेडिंग वॉल्यूम बिटकॉइन से 18 फीसदी अधिक है.
टीथर को क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण करेंसी माने जाना लगा है. नियामक सख्ती के पीछे टीथर एक बड़ी वजह है. भारत में क्रिप्टसकरेंसी खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित है. इससे काले धन और गैर-कानूनी लेन-देन का खतरा बढ़ जाता है.ट्रेड निवेश
कॉनसेन सिस के वैश्विक वित्त टेक्नोलॉजी के सह-प्रमुख लेक्स सोकोलिन का मानना है कि यदि टीथर नहीं होता, तो उन्हें हर दिन वॉल्यूम में $1 अरब तक का नुकसान हो सकता था. टीथर दुनिया की सबसे स्थिर क्रिप्टोकरेंसी भी है, जो ज्यादा उतार-चढ़ाव से बचती है.
टीथर दुनिया के कई देशों में क्रिप्टोकरेंसी का आसान रास्ता भी है. सोकोलिन के मुताबिक चीन जैसे मुल्कों में वर्चुअल करेंसी पर प्रतिबंध है, मगर वहां नकदी देकर टीथर खरीदा जा सकता है. इसके बाद कारोबारी टीथर से बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं.
0 Comments