Trade Nivesh : दशहरा के उपलक्ष्य में मंगलवार को शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में छुट्टी है. दोनों ही बाजार में बुधवार को कामकाज शुरू होगा.

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुए थे. बीएसई सेंसेक्स 141 अंक गिरकर 37,531 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 50 भी करीब 50 अंक गिरकर 11,126 अंक पर बंद हुआ था.
उधर, मंगलवार को एशियाई बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिली. चीन का शेयर बाजार हफ्तेभर की छुट्टी के बाद खुला. इसके प्रमुख सूचकांकों में हल्की तेजी दिखी. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के समाधान के लिए बातचीत को देखते हुए सावधानी बरत रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इसके जल्द समाधान की उम्मीद कम है. Trade Nivesh
जापान के निक्केई में एक फीसदी की तेजी दिखी. दक्षिण कोरिया और ताइवान में टेक्नोलॉजी शेयरों में उछाल से एमएससीआई इंडेक्स 0.73 फीसदी ऊपर था.
ताइवान के शेयर बाजार का सूचकांक 0.7 फीसदी की तेजी के साथ पांच महीने की उंचाई पर पहुंच गया है. उधर, हांगकांग की सीईओ कैरी लैम के इस बयान के बाद वहां के बाजार में तेजी दिखी कि दूसरे कानूनों को लागू करने के लिए इमर्जेंसी रेगुलेशन ऑर्डिनेंस के इस्तेमाल की उनकी कोई योजना नहीं है.
चीन के बाजार में 0.3 फीसदी की तेजी दिखी. इस तेजी में डिफेंसिव शेयरों का हाथ रहा. उधर, अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. एसएंडपी500 इंडेक्स 0,45 फीसदी गिर गया. डाओ जोंस और नैस्डेक में भी गिरावट आई.
0 Comments