8 December 2016 STOCK MARKET NEWS OF THE DAY


क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज
क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज ने पॉवेल्स स्पैको के साथ करार रद्द कर दिया है। क्रॉम्प्टन ग्रीव्ज की अंतरराष्ट्रीय पावर कारोबार बेचने के लिए विकल्प की खोज जारी है।


गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स
गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स की बायबैक पर विचार के लिए 13 दिसंबर को बोर्ड बैठक होने वाली है।


क्रॉम्पटन ग्रीव्ज
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में क्रॉम्पटन ग्रीव्ज को 10.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में क्रॉम्पटन ग्रीव्ज को 10.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।


अशोका बिल्डकॉन
अशोका बिल्डकॉन को बिहार में ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए 950 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल हुए हैं।


सस्ते कर्ज की उम्मीदों को जोर का झटका लगा है। आरबीआई ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस तरह, रेपो रेट 6.25 फीसदी पर ही बरकरार है

वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 5.75 फीसदी पर बरकरार है। रिवर्स रेपो पर ही बैंक अपना पैसा आरबीआई के पास रखते हैं। आरबीआई ने सीआरआर में भी कोई बदलाव नहीं किया है और ये 4 फीसदी पर कायम है


अमेरिका में फ्यूल की बढ़ती इंवेंट्री के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में हलचल जारी है। गिरावट से उबर कर फिलहाल ब्रेंट क्रूड 53 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 50 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।


वहीं, डॉलर में कमजारी के बाद सोने में मजबूती आई है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल सपाट है। कॉमैक्स पर सोना 0.15 फीसदी बढ़कर 1,179 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी 0.25 फीसदी टूटी है, लेकिन इसका भाव 17.25 डॉलर पर है।



DAILY MARKET UPDATEhttp://tradenivesh.com/

0 Comments