ये कंपनियां जो अभी मुश्किल दौर में हैं दे सकती हैं लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा

बीते कुछ सालों में शेयरों का वैल्यूएशन का काफी ज्यादा बढ़ गया है. इससे अच्छी संभावना वाली कंपनियों की पहचान करना मुश्किल हो गया है. उधर, बीते कुछ सालों में कंपनियों की कमाई में भी एक जैसी ग्रोथ देखने को नहीं मिली है.

सिर्फ कुछ लार्जकैप कंपनियां ही निवेशकों के पोर्टफोलियो को स्थिरता देने में कामयाब रही हैं. लेकिन, इनका वैल्यूएशन चिंता का विषय रहा है. मौजूदा माहौल में एक तरीका यह हो सकता है कि सिर्फ अच्छे कारोबार वाली कंपनियों पर नजर रखी जाए. उन कंपनियों पर फोकस किया जाए जिनका वित्तीय प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन अभी वे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.

इसकी प्रमुख वजह यह है कि लंबी अवधि (कम से कम तीन साल) में इन कंपनियों ने तमाम प्रकार की मुश्किलों का सामना किया होगा. किसी वजह से फिलहाल इनके शेयर आंशिक रूप से गिरावट का मुंह देख रहे हैं.

तुलनात्मक स्तर पर इनका वैल्यूएशन भी आकर्षक है. स्थिर और सतत कमाई की संभावनाओं के आधार पर
 एक शीट तैयार हुई है जिसमे कुछ एसे अच्छे शेयर हैं  जो अभी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. ये सभी शेयर बीएसई 100 इंडेक्स का हिस्सा हैं. इन सभी शेयरों की मौजूदा कीमत अपने पांच साल के पीई अनुपात का तुलना में कम है.

Company name: 

Mahindra & Mahindra

Exide Indus ltd.

Godrej Consumer 

Cummins India 

Colgate Palmollv

Container Corp 

Larsen & Toubro

Marico ltd

Lic Housing Fin 

Bharat Electron 

Itc Ltd 

हिंदी में शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

0 Comments