RBI Monetary Policy Live Updates 2020 | Trade Nivesh

Trade Nivesh | RBI Monetary Policy Live Updates: 


RBI गवर्नर 12 बजे कर सकते हैं पॉलिसी का ऐलान
RBI पहले ही फरवरी से लेकर अब तक रेपो रेट में 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है, आज फिर कटौती की उम्मीद है
RBI Governor Press conference Live: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज 12 बजे पॉलिसी रेट का ऐलान कर सकते हैं। RBI ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। रॉयटर्स के एक पोल के मुताबिक, दो तिहाई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि रेपो रेट में कटौती हो सकती है। इकोनॉमिस्ट के अनुमान के मुताबिक रेपो रेट रिकॉर्ड 3.50% के लो रेट पर होने के बावजूद RBI इसमें 25 बेसिस अंक यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। पिछले कुछ समय में RBI की पॉलिसी का फोकस ग्रोथ को बढ़ाने पर रहा है। RBI पहले ही फरवरी से लेकर अब तक रेपो रेट में 1.15 फीसदी की कटौती कर चुका है। इससे पहले RBI ने पिछले साल रेपो रेट में 1.35 फीसदी की कटौती की थी।
इस साल जून में एनुअल इनफ्लेशन रेट मार्च के 5.84 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 6.09 फीसदी हो गया है। यह RBI के मीडियम टर्म टारगेट से ज्यादा है। RBI का यह टारगेट 2-6 फीसदी है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Trade Nivesh Investment Adviser और Trade Nivesh Twitter  पर फॉलो करें।


1 Comments

  1. Our Java Course Fees offer affordability and value. Priced competitively, fees cover expert instruction, study materials, lab access, and certification. With flexible payment plans and no hidden costs, our courses are accessible to all. Invest in your programming future with transparent, budget-friendly pricing!

    ReplyDelete