कम ग्रोथ रेट के अनुमान से बाजार मायूस, सेंसेक्स 434 अंक टूटा

ट्रेड निवेश : शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ सत्र का अंत किया. रिजर्व बैंक (RBI) के ब्याज दरों में 25 बेसिस अंक की कटौती करने के बावजूद बाजार पर बिकवाली हावी रही. दरअसल, आरबीआई ने विकास दर के अनुमानों को घटा दिया है. इससे बाजार मायूस है.




बीएसई सेंसेक्स 434 अंक या 1.14 फीसदी का गोता लगाकर 37,673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 139 अंक या 1.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,175 पर आ गया. मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी तीन-चौथाई फीसदी से एक फीसदी तक की गिरावट दर्ज की.
ट्रेड निवेश

निफ्टी 50 इंडेक्स पर Zee Entertainment के शेयर ने 6.5 फीसदी का गोता लगाया. इसके बाद Grasim, Ultratech Cement, JSW Steel, Titan Company, Kotak Mahindra Bank, ICICI Bank, Bharat Petroleum, HDFC Bank और Tata Motors के शेयरों ने सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की.

दूसरी तरफ, ONCG, Wipro, Tata Consultancy Services और Infosys के शेयर एक-एक फीसदी तक चढ़े. इनके अलावा सिर्फ Tech Mahindra, NTPC, IndusInd Bank, HCL Technologies, Hero Motocorp, GAIL और HDFC के शेयर ही हरे निशान में बंद होने में सफल रहे.

शुक्रवार को सिर्फ आईटी इंडेक्स में तेजी रही. आईटी इंडेक्स पर जस्टडायल के शेयरों ने 9 फीसदी तक का गोता लगाया. मीडिया इंडेक्स ने 3.5 फीसदी, जबकि निजी बैंक और वित्त सेवा इंडेक्स ने दो-दो फीसदी तक की गिरावट दर्ज की. सरकारी बैंक और FMCG इंडेक्स डेढ़ फीसदी से ज्यादा  ट्रेड निवेश

सरकारी बैंकों, निजी बैंकों और मीडिया इंडेक्स पर सिर्फ तीन-तीन शेयर ही चढ़े. FMCG और वित्त सेवा इंडेक्स पर केवल दो शेयरों ने तेजी दिखाई. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने 8 फीसदी से अधिक का गोता लगाया. HDIL में लगातार 15वें दिन लोअर सर्किट लगा.

शुक्रवार के सत्र के दौरान एनएसई पर सिर्फ नौ कंपनियों के शेयरों ने अपने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया. इसके उलट 132 कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक फिसले.

निफ्टी 50 इंडेक्स पर 11 शेयर हरे, जबकि 39 शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर सिर्फ आठ शेयर चढ़े, जबकि शेष 22 शेयरों ने निराश किया. बीएसई पर 976 शेयरों ने मजबूती के साथ और 1,638 शेयरों ने कमजोरी के साथ कारोबार का अंत किया.

0 Comments